
शिवपुर। 125 वर्ष पुरानी शिवपुर की रामलीला का शुभारंभ मंगलवार से शुरू हुई। श्री रामलीला समिति शिवपुर द्वारा आयोजित रामलीला के प्रथम दिन के मंचन में रावण और राक्षसों के अत्याचार से केवल मानव ही नहीं बल्कि देवगण भी परेशान थे, तब देवता और मानव भगवान श्रीहरि विष्णु से प्रार्थना करते हैं कि रावण के अत्याचार से धरती को मुक्त कराये। भगवान विष्णु दर्शन देकर सभी को आश्वस्त करते हैं कि रावण के अत्याचार से मुक्ति दिलाने हेतु वह शीघ्र ही धरती पर अवतार लेंकर राक्षसों का वध किया । इसके बाद नारद विष्णु संवाद हुआ। रामलीला मैदान से सटा हुआ रामभट तालाब क्षीरसागर में तब्दील। जिसमें शेष शैय्या पर लेटे श्रीहरि विष्णु की झांकी का भक्तजनों ने दर्शन किया।
