
वाराणसी। अपने लोग-अपना मंच की ओर से मंगलवार को मीरापुर बसहीं स्थित कार्यालय पर पेरियार ई.वी.रामास्वामी की जयन्ती गई।पेरियार ई.वी. रामास्वामी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। उमेश चंद मौर्य ने कहा कि अंधविश्वास , पाखण्डवाद के खिलाफ तथा नारी सम्मान, नशा मुक्ति आन्दोलन ,सच्ची रामायण की रचना कर वास्तविकता लोगो के सामने लाकर तार्किक रूप जिस तरह प्रस्तुत किया,वैसा सम्पूर्ण भारत ही नही पूरे विश्व के इतिहास कोई उदाहरण नही मिलता। पेरियार जी का विचाराधारा असलियत मे मानववादी विचारधारा है। इस अवसर पर अशोक पटेल, माया मौर्या ,राजकुमार पटेल, उमेश चन्द्र मौर्य, ब्रह्मचारी पटेल,राकेश चौरसिया आदि थे।
