वाराणसी ।वात्सल्य सोसायटी द्वारा आयोजित 10 वां मिस एण्ड मिसेज बनारस प्रतियोगिता का द्वितीय ऑडिशन आज महमूरगंज स्थित होटल जिनिया परिसर मे सम्पन्न हुआ।

‘ इन आंखो की मस्ती के मस्ताने हजारों है के सुमधुर गीत पर जब रंग बिरंगे परिधानों मे सुसज्जित होकर माडलों ने रैम्प वॉक किया।उपस्थिति निर्णायक सहित मुख्य अतिथि मत्रमुग्ध हो गये।

आडिशन के क्रम मे माडलों ने अपना परिचय अपने अनोखे अंदाज में दिया।

टैलेंट राउंड मे मिस & मिसेज़ बनारस के प्रतिभागियों ने फ़िल्मी गीतों डांस प्रस्तुत कर एक बार फिर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

ऑडिशन में कुल तीन राउंड थे। पहला – वॉक राउंड, दूसरा – परिचय राउंड,तीसरा – टैलेंट राउंड ।

आडिशन में वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्रो से 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें मिस में 5 एवं मिसेज में 25 प्रतिभागी उपस्थित थी।

प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल नवम्बर माह के अंत मे वाराणसी के एक होटल मे सम्पन होगा।

ग्रैंड फाइनल के 3 दिन पहले मशहूर कोरियोग्राफर निहिल मोहन एवं शाहिद मर्चेंट सभी मांडल को प्रशिक्षण देंगे।

ऑडिशन मे मुख्य अतिथि डां ए. के. कौशिक व डां किरण कौशिक ( निदेशक पॉपुलर हॉस्पिटल ) एवं विशिष्ट अतिथि डां शालिनी राणा (त्वचा रोग विशेषज्ञ ) थी ।

निर्णायक मण्डल में सर्वश्री वन्दना सिंह ( विनर कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल – 2022), डाइटिशीयन साक्षी पाण्डेय ( विनर मिसेज़ बनारस – 2023), प्रियंका मिश्रा ( विनर मिसेज़ बनारस जूनियर एज ग्रुप 2023), यशोभि ओझा ( विनर मिस बनारस 2023), सुमन सिंह ( विनर ग्रैंड मिसेज़ बनारस 45+ 2023),सपना सिंह राजपूत ( विनर मिसेज़ बनारस – 2021)रही।

इंडिया विनर रह चुकी है दीपा मुख़र्जी ( विनर कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 45+ 2023 ), रीना सिंह ( विनर कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल – 2023), पूजा जगोटा ( विनर कोहिनूर मिसेज़ इंडिया – 2023 ), रुचिका ( विनर कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल – 2023) की विशिष्ट उपस्थित रही।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ब्यूटी, शाहिद मर्चेंन, शैज़ खान बेनी माधव, दिवाकर आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *