जौनपुर। मडियाहूं तहसील में स्थित सुरेरी थाना के भानपुर गांव में बने भानपुर शक्तिपीठ करुणाकर आश्रम के पीठाधीश्वर श्री शक्ति पीठाधीश्वर सार्वभौम विश्वगुरु करुणानंद सरस्वती जी महाराज बुधवार 25 सितंबर को सदा के लिए समाधि लीन हो गए।
करुणानंद सरस्वती जी महाराज के ब्रह्मलीन होने की खबर पाते ही संत जगत और मठों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में पूरे विधि विधान से भू–समाधि दी गई।
भू–समाधि के पूर्व स्वामी जी के पार्थिव शरीर दशविध से स्नान कराया गया। तत्पश्चात फूल– माला से सुसज्जित रथ पर स्वामी जी के शरीर को रखकर वैदिक विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चारण एवं बैंड–बाजा के साथ नगर भ्रमण कराया गया।
पूरे भ्रमण के दौरान सड़क के दोनों तरफ नगर निवासी अस्रुपूरित अवस्था में स्वामी जी के दर्शन के लिए खड़े थे।
स्वामी जी के अंतिम दर्शन एवं भू समाधि पर शंकराचार्य सचिव स्वामी बृजभूषणानंद सरस्वती जी महाराज, चाणक्य पीठाधीश्वर परशुरामाचार्य स्वामी जी महाराज, स्वामी श्री सुदर्शनशरण जी महाराज, कृपाशंकर कृपाचार्य भगवान परशुराम अखाड़ा के निजी सचिव के सानिध्य में यज्ञ करने वाले वैदिक विद्वानों सहित क्षेत्र के प्रखंड रामपुर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री सुशील मिश्रा ,भाजपा के महामंत्री रमेश दुबे, उपाध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह ,विकास मिश्रा, संजय मिश्रा ,जगदंबा सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह ,अजय चौहान, मुकेश गोरखनाथ उपाध्याय घनश्याम मिश्रा रविकांत मौर्य प्रमोद मिश्रा आदि हजारों नगर निवासी उपस्थित थे।