वाराणसी । लोहटिया स्थित श्री शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति बडा गणेश द्वारा आयोजित 57वें श्रृंगारोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विख्यात रसमंजरी कार्यक्रम के एक अक्टूबर को लोकगीत ( बिरहा ) प्रतियोगिता का आयोजित किया गया है। यह जानकारी समिति के उप मंत्री विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) ने दी है।
