
रिपोर्ट :- अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी।नागरिक सुरक्षा भेलुपुर प्रखंड के डिवीजनल वार्डन वी वी सुंदर शास्त्री के अध्यक्षता में मानसरोवर स्थित श्री राम तारक आंध्रा आश्रम पर भेलुपुर प्रखंड की मासिक बैठक हुआ। जिसमें प्रखंड के घटना नियंत्रक अधिकारी, स्टॉफ ऑफिसर वार्डन, समस्त पोस्ट के पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन, अग्नि शमन एवं प्राथमिक चिकित्सा के सदस्यगण उपस्थित रहे।
विगत दिनों 12 जनवरी को प्रखंड की ओर से समस्त सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया था। उन सभी प्रशिक्षित सदस्यों को प्रशस्ति पत्र साथ ही लोक सभा चुनाव मे डियूटी करने वाले सदस्य को सम्मानित किया गया था। मुख्य अतिथि उप नियंत्रक माननीय नरेंद्र शर्मा थे।
बैठक के माध्यम से आगामी दिनों विभिन्न त्योहारो पर डियूटी के बारे में भी विस्तृत चर्चा किया गया।
आगामी दुर्गा पूजा पर हर पंडाल में सदस्यों की डियूटी करने का निर्देश भी जारी किया गया।
नरेंद्र शर्मा ने कहा भेलुपुर प्रखंड दूसरे अन्य प्रखंड से काफी अच्छा है। भेलुपुर प्रखंड के समस्त सदस्य अति सक्रिय के रूप मे हर कार्यक्रम मे भाग लेते रहते है। इनका जितना भी वर्णन किया जाए कम है।
उक्त बैठक का संचालन संगठन के डिप्टी डिवीजनल वार्डन अभिषेक जायसवाल ने किया ।
