वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर में रविवार को ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन ने चौपाल लगा कर जनसुनवाई की। उनके साथ डीसीपी चन्द्रकान्त मीणा, एडीसीपी सरवन टी. मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को बुजुर्गों, माता-बहनों का सम्मान करने, दहेज जैसी कुरीतियों से दूर रहने और किसी प्रकार के विवादों में उलझने से बचने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि सभी को आपसी सद्भाव के साथ रहना चाहिए और अपराध से बचना चाहिए।
जेसीपी ने कहा कि किसी के साथ अन्याय हो रहा हो और पुलिस उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं देती, तो वे सीधे उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
चौपाल में पहुँचे भरलाई निवासी कमलेश केशरी ने अपनी जमीन से संबंधित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता के नाम से रजिस्ट्री की हुई जमीन पर उनका पड़ोसी जबरन कब्जा कर सीवर का चेंबर बना लिया है। वह कई बार थाना दिवस व तहसील दिवस का चक्कर लगा चुके हैं। दीनानाथ ने बताया कि उनके फ्लैट को जबरन कब्जा कर लिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में शाम होते ही मीट-मुर्गे की दुकान पर अराजक तत्व आ जाते है और शराब पीकर महिलाओं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पड़ी करते हैं, मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। जिससे वहां भय का माहौल है और लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। इस मामले में जेसीपी ने सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विगत कई वर्षों से चांदमारी क्षेत्र में विकराल समस्या के रूप में व्याप्त सीवर की समस्या को नटिनियादाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने उठाया और बताया कि सड़क पर लगातार सीवर का पानी भरने के कारण सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई है जिसमें अक्सर दो पहिया और तीन पहिया लेकर जाने वाले गिर जाते हैं। इस पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह स्वयं अधिकारियों के साथ मौके पर जाएंगे और अतिशीघ्र समस्या का निस्तारण करवाएंगे। जन चौपाल में कुल 35 प्रार्थना पत्र पड़े जिसे जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने तीन कार्य दिवस के अंदर निस्तारित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
जन चौपाल में भवानीपुर के पार्षद नंदलाल यादव, संजय सिंह, गोविंद प्रसाद, ए. के. सिंह, माता प्रसाद राजभर, आनन्द मिश्र, कोमल यादव, संतोष प्रसाद, सर्वजीत गौंड़ आदि थे।
