
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात एपिसोड को सुनने के लिए रविवार को वरूणापार क्षेत्र में कई बूथों के भाजपा कार्यकर्ता बागेश्वरी मंडल मंत्री मनीष गुप्ता के पुलिस लाइन स्थित प्रतिष्ठान पर जुटे। सभी ने पीएम की बातों को सुना। जनहित के लिहाज से आज का एपिसोड महत्वपूर्ण भी था।पीएम मोदी ने मन की बात में कहा की मेड इन इंडिया अभियान की सफलता को दस वर्ष पूर्ण हो गया। इसमें सबसे सुखद बात ये है की इस अभियान से माध्यम वर्ग,गरीब और एमएसएमईएस को बहुत लाभ मिला है। इस अभियान की सफलता के लिये छोटे-बड़े उद्योगों और दुकानदारों का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने आगे कहा की त्योहारों के एक मौसम में देश की जनता अपना संकल्प दोहराए और भारत में निर्मित उत्पाद ही खरीदें। उपहार इत्यादि की खरीद भी मेड इन इंडिया ही हो। इस अवसर पर सुनने के लिए मधुकर चित्रांश,आकाश श्रीवास्तव जुगनू,मनीष गुप्ता,राम जी चौधरी,मोहन गुप्ता,जितेंद्र कुमार,शरद श्रीवास्तव,राजकुमार सहित अन्य कार्यकर्ता थे।
