वाराणसी। श्री शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंदिर के संरक्षक डाॅ गोविंद प्रसाद यादव के स्मृति मे बड़ा गणेश स्थित लोहटिया मे अति प्राचीन शीतला माता मंदिर के 57 वें श्रृंगार महोत्सव में विख्यात रसमंजरी कार्यक्रम लोकगीत ( बिरहा) का आयोजन एक अक्टूबर को रात्रि नौ बजे से होगा। मंदिर समिति के संयोजक मुन्नूलाल लाल विश्वकर्मा, मंत्री प्रकाश यादव, उपमंत्री व सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा) ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि एक अक्टूबर दिन को सायंकाल पांच बजे से माता शीतला का मनमोहक पुष्प से भव्य श्रृंगार और वैदिक रिती से हवन-पूजन आरती के साथ स्तुति आदि के साथ धार्मिक अनुष्ठान और प्रसाद वितरण होगा। रात्रि 9 बजे से मंदिर प्रांगण के समीप नरसिंह चौतरा पर विख्यात रसमंजरी कार्यक्रम में लोकगीत ( बिरहा ) का आयोजन होगा जो रात्रि अनवरत चलता रहेगा। रसमंजरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विनोद यादव ( अध्यक्ष गोवर्धन पूजा समिती) एवं विशिष्ट अतिथी सुजीत यादव “लक्कड” ( जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ) एवं कामेश्वर दीक्षित द्वारा दीप प्रज्जवलन से प्रारंभ होगा ।प्रख्यात बिरहा गायक विजय लाल यादव ( उ प्र) एवं रजनी गंधा ( बिहार प्रदेश ) मध्य विराट बिरहा दंगल होगा । पत्रकार वार्ता मे संरक्षक मोहन लाल यादव, बच्चन लाल यादव, डाॅ संतोष यादव,छोटे लाल विश्वकर्मा,जगदीश प्रसाद,रामेश्वर प्रसाद,मुकेश जायसवाल,दिलीप खरवार आदि थे ।
