वाराणसी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा मंगलवार को सर्किट हाउस में कृषि से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर पत्रकारवार्ता किया ।ऋण मोचन योजना – जनपद में अब तक 16026 कृषकों का ₹69. 56 करोड़ रूपये का ऋण मोचन किया गया। 2 बीज वितरण की योजना के अंतर्गत जनपद में अब तक कुल 1,00,921 कृषको को 60,524.08 कुन्तल बीज का वितरण कर ₹9.9076 करोड़ का अनुदान दिया गया। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम0 कुसुम) योजना के अंतर्गत जनपद में अब तक कुल 994 किसानों के यहॉ सोलर पम्प की स्थापना करायी गयी है जिसमें ₹12.653 करोड़ का अनुदान दिया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- पिछले 08 वर्षों के भीतर 19,222 किसानों को ₹10.0388 करोड़ की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 2,84,146 किसानों को अब तक कुल 746.289 करोड़ रू0 की धनराशि का भुगतान सीधे भारत सरकार द्वारा उनके खाते में भेजा गया।

खेत तालाब योजना- योजनान्तर्गत जनपद में अब तक कुल 27 तालाब निर्मित कर ₹0.14175 करोड़ का डी०बी०टी0 के माध्यम से अनुदान दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना- योजनान्तर्गत जनपद में अब तक कुल 3.72 करोड़ रू0 के वित्तीय पोषण से 1434.39 हेक्टेयर बीहड़, बंजर एवं समस्याग्रस्त भूमि का सुधार कराया गया। कृषि यंत्रों का वितरण-जनपद में कुल 2886 किसानों को एकल कृषियंत्र का लाभ देकर ₹7.7115 करोड़ का डी०बी०टी०के माध्यम से अनुदान दिया गया, साथ ही 55 फार्म मशीनरी बैंक एवं 37 कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना कराते हुए अब तक अब तक कुल ₹1.7214 करोड़ का भुगतान डीबीटी के माध्यम से कराया जा चुका है। निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण- वर्ष 2017-18 से अब तक 62,483 पैकेट से अधिक दलहन, तिलहन एवं श्रीअन्न के 3026 बीज मिनीकिट किसानों को निःशुल्क वितरित।मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना- जनपद में अब तक कुल 2,58,111 कृषको को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। E किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 से अबतक कुल 85,719 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कराया गया। फसली ऋण वितरण के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 से अब तक कुल 3261.5356 करोड़ रूपये फसली ऋण का वितरण कराया गया। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वाल्बन योजना (एग्रीजंक्शन योजना)- एक जगह पर कृषको को सुगमतापूर्वक बीज, कृषि रक्षा, रसायन आदि से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन योजना (एग्रीजंक्शन योजना) के अन्तर्गत कुल 109 एग्रीजंक्शन की स्थापना जनपद में करायी गयी है, जिसपे कुल 0.0717 करोड़ अनुदान के रूप में व्यय किया गया हैे।कृषक उत्पादक संगठन- जनपद में 35 कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया गया है जिसमें से 14 कृषक उत्पादक संगठन को फार्म मशीनरी बैंक से लाभान्वित किया गया है वर्ष 2022-23 में राज्य स्तर पर हुई ग्रेडिंग/रैंकिंग में जनपद के दो एफपीओ को 5 एवं 6वीं रैंक प्राप्त की है। द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) जनपद के किसान भाइयों को कृषि तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशाला का आयोजन 1,926 ग्राम पंचायत में खरीफ एवं रबी मौसम में कराया गया है जिसमें कुल 3,52,356 कृषिको द्वारा प्रतिभाग कर नवीनतम तकनीकी की जानकारी प्राप्त की। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम (अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष) जनपद में 3026 पैक निशुल्क बीज मिनी किट वितरण किया गया बीज उत्पादन हेतु जनपद के जया सीड्स फार्मर प्रो.क. लिमिटेड वाराणसी को रुपए 0.040 करोड़ अनुदान राशि सीड मनी के रूप में दिया गया जनपद में मिलेट्स अच्छादन वृद्धि हेतु योजना का व्यापक प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है।

जनपद में कृषि कल्याण केन्द्रों की स्थापना सिंगल विंडो सिस्टम द्वारा कृषकों को गुणवत्ता युक्त बीज कृषि रक्षा रसायन तथा कृषकों को परामर्श देने हेतु जनपद में अब तक कुल पांच कृषि कल्याण केंद्र स्थापित किया गया है जिसकी लागत 4.007 करोड़ है साथ ही दो केंद्र की निर्माण प्रक्रिया में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *