वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर समाजवादी छात्रसभा द्वारा चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन चंदौली के सांसद वीरेन्द्र सिंह ने अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन करते हुए उपस्थित छात्रों का उत्साह बढ़ाया। छात्रसंघ चुनाव तिथि बहाल होने तक की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया। धरने पर बैठे छात्र नेताओं ने सांसद को एक ज्ञापनपत्र दिया। जिसमें छात्रनेताओं ने छात्रसंघ की बहाली एवं धरने पे बैठे छात्रों के मुद्दों को संसद में उठाने की बात रखी। इस पर सांसद श्री सिंह ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही गयी।
धरना में राहुल सोनकर,आयुष यादव, अवधेश कुमार, राजसिंह यादव, प्रदीप यादव, अजय पटेल, आशुतोष तिवारी हर्षित, ऋषभ पांडेय, शिवम भक्ति, दीपक कुमार, रोहित यादव, जतिन, अभिषेक यादव विवेक, कृष्णा यादव आदि छात्र मौजूद थे।