पिंडरा, बड़ागांव, हरहुआ के तालाबों की होगी नीलामी कल
वाराणसी। तहसील पिण्डरा के सभागार में गुरुवार को विकास खण्ड पिण्डरा के ग्राम चिउरापुर, पट्टी व अमउत, गजोखर, सेहमलपुर ग्राम के कुल 7 तालाबों क्षेत्रफल 4.731 हे0 की दस वर्षीय मत्स्य पालन आवण्टन हेतु नीलामी किया गया। उक्त जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी, पिंडरा ने बताया कि शुक्रवार को विकास खण्ड पिण्डरा के अवशेष एवं विकास खण्ड बडागांव व हरहुआ के ग्रामों के तालाबों की नीलामी तहसील पिण्डरा सभागार में की जायेगी।