वाराणसी। पांडेयपुर नक्खी घाट स्थित श्री हाल बाबा का भव्य वार्षिक श्रृंगार आयोजित किया गया । दिव्य गंगा आरती व भक्ति बिरहा के गीतों के साथ भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी, उत्तर प्रदेश ठेला पटरी व्यापारी एसोसिएशन के मंत्री प्रकाश श्रीवास्तव गणेश ने मुख्य अतिथि अमरीश सिंह भोला व विशिष्ट अतिथि डॉ सुबाष चंद्र सहित वरिष्ठ जनो का गमछा बांधकर स्वागत किया।
प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि श्री हाल बाबा का यह भव्य श्रृंगार महोत्सव लगभग पिछले 33 वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है, जिसमें की पूजा पाठ, हवन आरती, भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है।
भक्ति गीतों का बिरहा प्रतिवर्ष करवाया जाता है आज भी श्री हाल बाबा का वार्षिक श्रृंगार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला, विशिष्ठ अतिथि डॉ सुबाष चंद्र, सभासद अजय चौधरी, सारनाथ मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह , महामंत्री हरिश्चंद्र मौर्य और प्रकाश कुमार श्रीवास्तव जी, संजय पांडे , युवा मोर्चा सारनाथ अध्यक्ष रामकिशोर त्रिपाठी , पत्रकार मुकेश पांडे, भोला सोनकर ,धर्मेंद्र सोनकर किशन सोनकर अजीत कुमार मौर्य जागेश्वर सिंह रघु राय रोशन सोनकर चंदन सोनकर सुमित सतीश और वाराणसी टेंट व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल रहे।