रिपोर्ट:–अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी। आगमनी संगीत संध्या के बैनर तले बृहस्पति की रात में सोनारपुरा स्थित कुच विहार काली मंदिर पर संगीत संध्या का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
संगीत संध्या के मुख्य अतिथि काली मंदिर ट्रस्ट के महा प्रबंधक वीरेन झा जी रहे।
उक्त कार्यक्रम मे क्षेत्रिय गणमान्य लोग एवं तमाम बंग भाषी लोग शामिल होकर संगीत का आनंद लिया ।संचालन संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुदीप भट्टाचार्य ने किया।
संगीत संध्या में प्रमुख रूप से सुभाजित सरकार, रमेश, कुमार सरोज, संजय सहित अनेको सदस्यगण रहे।