डीएम महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज-5 के शत-प्रतिशत सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु शुभारंभ किए गए विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज-5 के शत-प्रतिशत सफल क्रियान्वयन हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
प्रदेश सरकार द्वारा समस्त विभागों यथा- पुलिस, महिला बाल विकास, समाज कल्याण, श्रम विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग को मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु दैनिक कैलेंडर में जिन कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं के संबंध में व्यापक चर्चा की गई तथा समस्त विभागों को ससमय विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों को आयोजन करने के निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल तथा समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।