वाराणसी। शुक्रवार को विश्व वैदिक सनातन न्यास ने पाणिनि कन्या महाविद्यालय की शक्ति स्वरूपा छात्राओं के साथ नवरात्रि के अवसर पर विश्व कल्याण एवं शांति हेतु पूजन हवन एवं वैदिक मंत्रोच्चार का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ . नंदिता शास्त्री जी भी उपस्थित रहीं और मंत्रोच्चार से विश्व कल्याण एवं शांति यज्ञ को पूरा कराया । छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शास्त्रों का संचालन किया।
न्यास के अध्यक्ष सन्तोष सिंह ने नवरात्रि के पर्व की देशवासियों की बधाई देते हुए कहा कि शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि पर हम सभी संकल्प लें कि शक्ति स्वरूपा नारी की अस्मिता और स्वाभिमान पर कभी आंच नहीं आने देंगे, तभी भारत विश्वगुरु बनेगा ।
आज समाज इतना विषाक्त हो गया है कि सभी सनातनी कन्याओं को एक वीरांगना की तरह ही प्रशिक्षित करना होगा जिससे उनका सम्मान सुरक्षित रहे और सनातन राष्ट्र की आधारशिला मजबूत हो।
कार्यक्रम में प्रमुखतः अजित सिंह , अनिल मिश्र , धर्मेंद्र त्रिपाठी , अखिलेश सिंह ,राजेश्वर शुक्ला , अजित श्रीवास्तव , के के सब्बरवाल , सोनू गुप्ता इत्यादि न्यास के कार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं ।