शिवपुर। शिवपुर रेलवे स्टेशन की यार्ड में सुबह लगभग 5 बजे घायल अवस्था में एक युवक मिला। स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे गाड़ी संख्या 04107 अप के गार्ड ने बताया कि शिवपुर रेलवे स्टेशन की यार्ड में लगभग 30 वर्षीय एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सुबह की ड्यूटी में मौजूद स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को घटना के संदर्भ में सूचना दिया। आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया। घायल होने के कारण युवक बोलने की स्थिति में नहीं है इसलिए उसका नाम, पता और किस प्रकार घायल हुआ इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी।
