
वाराणसी। सामाजिक संस्था प्रबुद्धजन काशी न्यास द्वारा सराय सुर्जन चौराहा बाजरडीहा में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं होम्योपैथिक दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. नेहा गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा जगत में सभी पद्धतियों की अपनी महत्ता है। परंतु होम्योपैथिक दवा हानिरहित, तीव्र असरकारक, सामान्य सुलभ एवं सस्ती होने के कारण आमजन में लोकप्रिय है। संस्था अध्यक्ष डॉ संजय सिंह गौतम ने चिकनगुनिया एवं डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे महानगर में बचाव एवं उपचार हेतु निशुल्क होम्योपैथिक दवाओं के वितरण का भरोसा दिलाया। महासचिव देव कुमार राजू ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से आह्वान किया है कि आप हमारी संस्था से संपर्क कर अपने क्षेत्र में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगवा सकते हैं।
इस अवसर पर अंशिका सिंह, हरदेव सिंह, खुशी सिंह एड. सतीश तिवारी, रितेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार पटेल, डा.सत्येन्द्र मिश्र, अब्दुल अजीज, डा. गिरजानंद चौबे, यूसुफ, पंकज महतो, निजामुद्दीन आदि लोगों ने भी सहयोग किया।
