वाराणसी। यूपी कालेज मेंशिक्षा संकाय में स्वच्छता ही सेवा -2024 कैंपेन के तहत शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें संकायाध्यक्ष प्रो नीलिमा सिंह, प्रो गरिमा सिंह, प्रो रेनू सिंह, डॉ संजय स्वर्णकार,श्री कृष्ण कुमार भारती, डॉ विजय सिंह, डॉ विनोद कुमार, किरन यादव, शिवा दुबे, कविता एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से विभागीय चैंबर्स, प्रयोगशालाओं एवं कक्षाओं की सफाई की गई।