वाराणसी। अर्दली बाजार (महावीर मंदिर) स्थित महावीर कुंड पर नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से स्वच्छता पखवारा अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भी स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर कुंड और उसके आसपास साफ- सफाई कर कूड़े का निस्तारण किया। डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वयंसेवक लोगों को कुंड- मंदिर के आसपास सफाई के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। अभियान में डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द,अजय श्रीवास्तव,अयन बोस, उमेश चंद्र वर्मा, नौशाद आलम, राजकुमार जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, गुड्डू,राजेश सिंह, विनय गुप्ता महादेव समेत अन्य स्वयंसेवक शामिल थे।