वाराणसी। अर्दली बाजार में न्यू डी-लाइट क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल को इस वर्ष कोलकाता के काल्पनिक मंदिर का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मंगलवार से चार दिवसीय पूजा महोत्सव का शुभारंभ होगा। क्लब के संजय श्रीवास्तव “मोले”,मनोज रावत,अशोक सिंह ,संजय विश्वकर्मा ने बताया कि क्लब का 47वां वर्ष है। इस वर्ष भी पूजा समारोह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। पंडाल में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पूजा महोत्सव में मां दुर्गा का विभिन्न प्रकार से श्रृंगार होगा। पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसी टीवी कैमरा के साथ ही वायलेटिंयर और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे। 12 अक्टूबर को विशाल भंडारा आयोजित होगा। संरक्षक मोले ने बताया कि पहले भी क्लब द्वारा पूजा पंडाल में विभिन्न मंदिरों की आकृति प्रदान की जा चुकी की। क्षेत्र में विद्युत सजावट मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे।