
वाराणसी। संपूर्ण विश्व में भारतीय सनातन संस्कृति एवं धर्म के प्रचार प्रसार में संलग्न जगतगुरु साईं माँ लक्ष्मी देवी मिश्रा जी के काशी स्थित शक्तिधाम आश्रम पूजा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन हरिश्चंद्र घाट रोड स्थित शक्तिधाम आश्रम में किया गया है ।
शक्तिधामआश्रम के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि आश्रम मे दुर्गा माता की भव्य मनोहारी प्रतिमा स्थापित की गयी है। काशी के सुप्रसिध्द वैदिक विद्वान आचार्य पं सुरेश शर्मा के संयोजन मे सप्तमी,अष्टमी एवं नवमी को विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए है।
इस अवसर पर 9 कुंवारी कन्याओं का पूजन,काशी के विशिष्ट लोगो का सम्मान एवं प्रतिदिन भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी परमेश्वरानंदजी महाराज,महंत अनंतदास जी महाराज,डेविड ओग्रेडी सहित गणमान्य लोग शामिल रहे।
