
रिपोर्ट :- उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आजमगढ़ द्वारा कन्या पूजन का आयोजन बुधवार को नगर के बड़ा गणेश मंदिर के प्रांगण में नवरात्री के सप्तमी तिथि को सामूहिक रूप से 1008 कन्याओं का पूजन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश जी की उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रान्त प्रचारक रमेश जी द्वारा नौ दुर्गा स्वरूपा नौ कन्यायों का विधिवत पूजन करते हुए किया गया।
कन्या पूजन में जिले भर से आयी कन्याओं के पाँव धुले कर पैर रंग कर उनका पूजन करते हुए प्रसाद ग्रहण कराया गया।
आरएसएस के जिला कार्यवाह अरुण पाल ने बताया कि नवरात्री के अवसर पर बेटियों को माँ दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजन किया जाता है इसी क्रम में धर्म जागरण विभाग आर्यमगढ़ द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कर समाज में सामाजिक समरसता का सन्देश दिया जा रहा है।
धर्म जागरण के विभाग संयोजक ओमप्रकाश पाण्डेय ने कहा की कन्या पूजन के माध्यम से समाज को यह बताना आवश्यक है कि नारी, अबला नहीं सबला है और सनातन संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
आयोजन समिति के सदस्य भाजपा नेता सिद्धार्थ राम सिंह ने कहा की प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को समाज की सहभागिता से ऐसे ही भव्य कन्या पूजन के कार्यक्रम का आयोजन प्रति वर्ष कराया जाएगा। जिसे की समाज में बेटियों के प्रति आदर और सम्मान का भाव और बढ़ता रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंत राजेश मिश्रा अवध नारायण मिश्रा, अशोक अग्रवाल, माता प्रसाद राय, अजय अग्रवाल, दीपक सिंह, तेज पाण्डेय, मुन्ना अग्रवाल, विजय लक्ष्मी मिश्रा तथा सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिला पूजन में सहभागी हुए।
