वाराणसी। केंद्रीय वस्त्र मंत्री‌ गिरिराज सिंह का स्वागत साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट ने प्रशिक्षित महिलाओं के द्वारा बनाए गए हैंडमेड बुके से किया गया। इंस्टिट्यूट के निदेशक अजय सिंह ने कहा कि साईं इंस्टिट्यूट ग्रामीण महिलाओं को डीएसआईआर के सहयोग से अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से पारंपरिक कला एवं शिल्प को संवर्धित, संरक्षित और रोजगारमूलक बनाने का कार्य कर रहा है। इस पहल के तहत बनाई गईं वस्त्र सामग्री और बुके वाराणसी सहित दिल्ली लखनऊ और कोलकत्ता जैसे मेट्रो शहरों के बड़े कार्यक्रमों में खूब पसंद की जा रही हैं। आयोजित जी 20 में बड़ी संख्या में अंगवस्त्र का डिमांड को पूरा किया गया। जिससे इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर मंत्री के सहायक निजी सचिव जय कृष्णा, वस्त्र मंत्रालय के हैंडीक्राफ्ट विभाग के क्षेत्रीय निदेशक बीपी ठाकुर, सहायक निदेशक सरोज कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (टेक्सटाइल एवं हैंडलूम) उत्तर प्रदेश सरकार, सहायक निदेशक गोपेश कुमार मौर्य, शमशेर सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *