
वाराणसी। दीपावली का पर्व मीरा फाउंडेशन ने पंचक्रोशी में जरूरतमंद बच्चों के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया। तरुण श्रीवास्तव और पुष्पेंद्र ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें दीपावली के महत्व, पटाखों के सुरक्षित उपयोग, माता-पिता एवं गुरुओं का आदर करने की सीख दी। बच्चों में मिठाई और पटाखे वितरित किए गए। फूलझड़ियों ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह भर दिया। मीरा फाउंडेशन जरूरतमंदों के सेवार्थ हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर विजय कुमार ,अजय कुमार ,मनोज ,दीपशिखा कनौजिया,शाइन्दा हसीब,प्रतिमा कश्यप ,सोनम प्रसाद,, सरोज श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र सिंह,अंकित दीपक,अंश ,वंश कृष्णा, लकी, अनुष्का,प्रियंका, अंशिका,आलोक, पीहू, अनंत उपस्थित हुए।
