श्रद्धालुओं से किया आग्रह गंगा किनारे अनावश्यक वस्तुएं न छोड़े
वाराणसी । प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर प्रहलाद घाट पर नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर की टीम ने सफाई की। गंगा किनारे स्नान के पूर्व संस्था के स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया।गंगा के आंचल सहित सीढ़ियों पर फैली पूजन सामग्रियों, निर्माल्य, पॉलिथीन, मूर्तियां, साबुन शैंपू के पैकेट्स, प्लास्टिक की बोतलें आदि को समेटकर निस्तारण हेतु नगर निगम के कर्मचारियों को सुपुर्द किया।नमामि गंगे गंगा विचार मंच के ज़िला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान पूजन कर रहीं महिला श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह किया गया कि घाट किनारे अनावश्यक वस्तुओं को छोड़कर न जाएं।हवा के प्रवाह से बहकर ये सीधे गंगा में जायेंगे।जो प्रदुषण कारक होने के साथ ही देखने में अच्छे प्रतीत नही होते।कहा कि देवउठनी एकादशी पर श्री हरि के परम् भक्त प्रहलाद के नाम से विख्यात इस घाट की स्वच्छता व सुंदरता बनाएं रखना हम सभी कर्तव्य है।इस दौरान संस्था के शिवम अग्रहरि, केवल कुशवाहा, जय विश्वकर्मा, रितेश कुशवाहा, टोनी आदि थे।