एक सप्ताह में पूरे जनपद में बुजुर्गों के बने 8384 कार्ड

 

वाराणसी। जनपद के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंगलवार को आर्य महिला पीजी कालेज, चेतगंज तथा अजगरा बाजार चोलापुर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएमओ ने खुद धूपचंडी निवासी शशिकांत दीक्षित का कार्ड भी बनाया और इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुये कहा कि लाभार्थी इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकेंगे। इस दौरान उन्होंने समुदाय के उपस्थित लोंगो को स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया और अपील किया कि लाभार्थी मोबाइल से अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बनायें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि एंड्राएड मोबाइल यूजर इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे और आईफोन यूजर इसे एचएसटीपी साइट से खोल सकेंगे। इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा आयुष्मान मित्र अथवा जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल डॉ. एस एस कनौजिया ने बताया कि मंगलवार को आर्य महिला पीजी कालेज में 27 तथा अजगरा बाज़ार चोलापुर में 72 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं| तथा पूरे जनपद में 1524 कार्ड बनाये गये हैं| तथा एक सप्ताह में पूरे जनपद में बुजुर्गों के 8384 कार्ड बनाए गये हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा और नए दोनों परिवारों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के नामांकन जारी करने के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य है।

इस अवसर पर पीजी कालेज के प्रिंसपल डॉ मनीष त्रिपाठी, मैनेजर तथा क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा पूजा दीक्षित, डीआइएसएम नावेंदु सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *