वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एयरपोर्ट पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर सैकड़ो की संख्या में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ता और माला से स्वागत किया। इसके बाद अखिलेश यादव मझवां उपचुनाव मिर्जापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा मिर्जापुर चले गये।
स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, विधायक तूफानी सरोज, किशन दीक्षित, ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू, जिला महासचिव आनंद मौर्या, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, नौशाद भाई, राजकुमार यादव, मो जुबैर, विवेक रंजन यादव, ईशान श्रीवास्तव, सुनील यादव, सुनील सोनकर, संदीप मिश्रा, पीयूष आदि थे।