
रिपोर्ट प्रकाश आचार्य
वाराणसी। अविरल गंगा स्पोर्ट सोसाईटी बनारस का प्रथम स्थापना दिवस समारोह राम प्यारी रस्तोगी इन्टर कालेज के सभागार में बडे़ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकरपुरी महाराज (अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत), विशिष्ट अतिथि भोले शंकर रस्तोगी (प्रबन्धक, रामप्यारी रस्तोगी इन्टर कॉलेज), अतिथि- केशव जालान (मुख्य वार्डेन नागरिक सुरक्षा), विमल कुमार त्रिपाठी ( युवा समाज सेवी), दिलीप सिंह (समाज सेवी) रहें।
सीमा गोढ ने बताया कि इस सोसाइटी की स्थापना सन् 2015 में किया गया। गरीब की शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स के माध्यम से शिक्षा के प्रति बच्चों को उत्साहित करना तथा उनकी प्रतिभा को निखरना है।
मुख्य अतिथि शंकर गिरी महाराज ने अच्छे कार्य करने व बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने हेतु पूरी टीम को शुभकामना दी। उन्होने कहा किसी भी माध्यम से बच्चों का विकास जरूरी है।
समारोह में केशवजालान, चन्द्रशेखर सिंह,बिमल कुमार त्रिपाठी, दिलिप सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
