
वाराणसी। श्री राम का गुणगान कीजिये सभ्यता का सम्मान कीजिये पर कत्थक नृत्य देख छात्राएँ हुईं भाव विभोर। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी को देखते हुए मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय कबीरचौरा तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया में शास्त्रीय नृत्य की कार्यशाला का आयोजन किया गया। बनारस घराने के प्रसिद्ध कथक नृत्य के कलाकार पं रूद्र शंकर मिश्र नें छात्राओं को शास्त्रीय नृत्य के कथक विधा की जानकारी दी एवं अभ्यास कराया। छात्राओं को गुरु वंदना पर नृत्य की बारीकीयों से रूबरू कराया। जीजीआईसी में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूपी बोर्ड की डिप्टी डायरेक्टर डॉ शालिनी यादव नें पं रूद्र शंकर मिश्र के नृत्य को देखकर भाव विभोर हो गयी उन्होंने तुलसी का पौधा देकर उनका सम्मान किया।
कंपोजिट कबीरचौरा में स्वागत मधु सिंह एवं जीजीआईसी में प्रधानाचार्य निशा यादव नें किया। कार्यक्रम का संचालन पवन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन रजनी त्रिवेदी नें दिया।
