वाराणसी। प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र की ओर से रविवार को प्रेमचंद स्मारक स्थल लमही में प्रतिदिन आयोजित सुनों मैं प्रेमचंद कहानी पाठ 1371 दिवस में प्रेमचंद की कहानी नया विवाह का पाठ शिक्षिका अनुष्का रघुवंशी ने किया। प्रो श्रद्धानंद ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद की कहानी नया विवाह में विवाह और समाज की जटिलताओं को एक नए नज़रिए से पेश किया गया है, इस कहानी में एक ऐसे युगल की है जो पारंपरिक मान्यताओं के ख़िलाफ़ जाकर अपने जीवन को नई दिशा देने का साहस दिखाता है जो सामाजिक बंधनों को तोड़ने और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की प्रेरणा देती है। साथ ही समाज और पारिवारिक रीति-रिवाजों की चुनौती और नवविवाहित जोड़े की संघर्षपूर्ण यात्रा को दिखालाई देता है। इस अवसर पर निदेशक राजीव गोंड , राकेश वर्धन, अजय यादव, यश, अमीत मिश्रा, विशाल, रोहित गुप्ता, राहुल यादव, देव बाबू, आदि थे। स्वागत मनोज विश्वकर्मा और संचालन आयुषी दूबे ने किया।