वाराणसी।ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मुकदमे की मुख्य याचिकाकर्ता वह विश्व वैदिक सनातन संघ की संस्थापक सदस्य श्रीमती राखी सिंह के द्वारा बुधवार को एक नई याचिका जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में लगाई गई, इस याचिका में श्रीमती राखी सिंह ने मुस्लिम पक्ष के ऊपर ज्ञानवापी परिसर में हिंदू प्रतीक चिन्हों को मिटाने का आरोप लगाते हुए। ज्ञानवापी परिसर में तत्काल प्रभाव से मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर को न्यायालय के द्वारा सुरक्षित किया जाए ऐसी मांग करी है। ताकि बिना किसी बाधा के ASI सर्वे किया जा सके। इस याचिका पर 4 अगस्त 2023 दोपहर 2:00 बजे सुनवाई सुनिश्चित हुई।

