वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शहर उत्तरी के हजारों लोगों के साथ आईपी मॉल थियेटर में “द साबरमती रिपोर्ट” मूवी को देखा। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी सशक्त कहानी के साथ द साबरमती रिपोर्ट ने देश भर के दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है। भारतीय इतिहास के एक नाजुक और महत्वपूर्ण दौर को छूती इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं।