
अंतरात्मा के सुर को मिलाने निकलती है शहनाई की मधुर धुन-पं संजीव शंकर
वाराणसी। सिडबी एवं स्पिक मैके की ओर से कोइराजपुर स्थित संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल में चल रही शहनाई वादन की कार्यशाला में विद्यार्थियों में शहनाई बजाने की उत्सुकता रही। जिसमें छात्राएं शहनाई बजाने की कला को सीखने में आगे रहीं। शहनाई के प्रख्यात कलाकार बनारस घराने के पं संजीव शंकर नें विद्यार्थियों को अलाप हरिओम प्रभु श्री दया करो वंदना पर अलाप करना सिखाया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि शहनाई की मधुर ध्वनि आपके अंतरात्मा से निकले सुर को लय में रखने से ही निकलती है। उन्होंने राग पीलू में रघुपति राघवराजा राम पतित पावन सीता राम पर शहनाई वादन कर सुनाया। कार्यशाला में जान्हवी सिंह कल्पना सरोज, चारु प्रजापति, आकृति सिंह,सिद्धि सिंह, वैष्णवी वर्मा, पूर्णिमा गुप्ता,श्रेया सिंह, प्रेरणा सिंह सहित 30 विद्यार्थियों नें भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ नीलम सिंह नें अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर पं संजीव शंकर का सम्मान किया। तबले पर संगत गौरव केशरी नें किया। वहीं प्रभु नारायन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में चल रहीं कार्यशाला में पं अश्विनी शंकर नें छात्रों को लब्द लगाना एवं शहनाई पर उंगलियां रखना सिखाया और सा रे ग म… के सुर को निकालना सिखाया। स्वागत प्रधानाचार्य प्रभास झा नें किया। इस अवसर पर हनुमान गुप्ता, पवन सिंह सहित छात्र- छात्राएँ थे।
