मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड तरना शाखा प्रबंधक अमित कुमार तिवारी ने अपने ब्रांच में कार्य करने वाले कर्मचारियों पर लाखों रुपये गबन का आरोप लगाया। जनशिकायत प्रकोष्ठ में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि हमारा बैंक शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं का समूह बनाकर स्वरोजगार के लिए न्यूनतम ब्याज पर ऋण देता है और साप्ताहिक क़िस्त वापस लेता है। उन्होंने आरोप लगाया कि शाखा में फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत अनिल कुमार, पवन यादव, अनिल यादव, ऋषिकांत गौंड, राजू यादव, हर्षित कुमार एवं रंजीत सोनकर ने समूह के महिलाओं से गत जून माह से लेकर नवंबर तक 29,65773 रुपया भुगतान कराकर अपने पास रख लिया है। बैंक शाखा में अब तक जमा नहीं किया। इनमें से एक दो लोगों ने कुछ रुपया वापस किया। बाकी पैसा के लिए सभी कर्मचारी अब देने से इनकार कर रहे हैं। साथ ही धमकी दे रहे हैं कि जमा नहीं करेंगे जो करना है कर लो। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शिवपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।