वाराणसी। सिडबी एवं स्पिक मेकै की ओर से बनारस घराने की कथक नृत्य शैली को युवाओं को जोड़ने के साथ भारतीय संस्कृति की सांस्कृतिक परंपरा को विभिन्न संगीत विधाओं के साथ पूरे भारत में शास्त्रीय संगीत से जुड़े कलाकारों के माध्यम से छात्राओं को जागरूक करने की पहल की जा रही है। इस कड़ी में बनारस घराने के सुप्रसिद्ध कथक नृत्यकार श्री विशाल कृष्णा ने कृष्णमूर्ति फाउंडेशन ऑफ इंडिया राजघाट में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन बनारस घराने के कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। विशाल कृष्ण ने अपने नृत्य के अंतर्गत अपनी दादी पद्मश्री सितारा देवी एवं चाचा गोपी कृष्ण जी की रचनाओं की भी प्रस्तुति दी। तबले पर बनारस घराने के सुप्रसिद्ध तबला वादक श्री उदय शंकर मिश्रा ने कुशल संगति प्रदान की एवं हारमोनियम तथा गायन पर श्री शक्ति मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया। पांच दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला के अंतर्गत राजघाट बेसेंट स्कूल के छात्र- छात्राएं एवं बसंत महिला महाविद्यालय की छात्राओं का संयुक्त प्रशिक्षण के पश्चात प्रस्तुति दी गई जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने सलामी, विभिन्न प्रकार की तिहाईया,कवित्त, तीन ताल में प्रस्तुत किया। अंत में श्री रामचंद्र कृपालु भजमन एवं रघुपति राघव राजा राम की धुन पर नृत्य प्रस्तुति देकर पूरा वातावरण राममय कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह, अर्शिया अख्तर एवं स्पीक मैके वाराणसी के चेयरपर्सन श्री उमेश सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन भूमि शर्मा और श्रेया,आस्था आनंद ने संयोजन मेधना कश्यप और हनुमान प्रसाद गुप्ता ने किया और सहयोग सुदेशना बनर्जी एवं कीर्ति जी ने किया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय एवं बेसेंट स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अनेक छात्र छात्राएं के अतिरिक्त स्पीक मैके के डॉक्टर शुभा सक्सेना पवन सिंह इत्यादि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *