“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” एवं “काशी सांसद खेलकूद महोत्सव” के बैनर एवं लोगो तले मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को इनडोर स्टेडियम बीएचयू में किया गया, जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात द्वारा किया गया।कराटे प्रतियोगिता में 27 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के संबंध में उद्घाटन भाषण में बोलते हुए माननीय राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात ने कहा कि आजकल बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही हैं। कराटे जैसी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विजेता प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जो लड़कियां अपना प्रदर्शन अच्छा करेंगी उन्हें विभिन्न स्तर पर आगे भी प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराए जा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़े। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बेटियों के लिए मिशन शक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है जिससे कि बालिकाओं एवं महिलाओं में स्वावलंबन, आत्म सम्मान, सुरक्षा की भावना का विकास हो तथा समाज में हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
उक्त अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय तथा मानव एकेडमी के समस्त टीम तथा विभिन्न राज्यों से आए हुए रेफरी एवं खिलाड़ियों के कोच भी उपस्थित रहे।