वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई की। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों यथा-महिला बाल विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, वन स्टाप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई सहित कई अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सदस्य नीलम प्रभात द्वारा राज्य महिला आयोग द्वारा बताया गया कि आज जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 14 मामले उपस्थित हुए। महिलाओं द्वारा अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर संबंधित समस्याओं को रखा गया। सभी शिकायतों की सुनवाई के पश्चात संबंधित विभागों को पत्र प्रेषित कर इस आशय से निर्देशित किया गया है कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए कृत कार्यवाही की रिपोर्ट राज्य महिला आयोग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। साथ ही पिछले बैठक के क्रम में प्रेषित शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की गई तथा जिन विभागों द्वारा अभी तक निस्तारण आख्या उपलब्ध नहीं कराई गई है उन्हें नोटिस भेजने की भी कार्रवाई की जा रही है।