वाराणसी। एलटी कॉलेज अर्दली बाजार में चल रहे स्व. नबी अहमद कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को कमिश्नरेट पुलिस की टीम और एचडीएफसी बैंक टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। एचडीएफसी बैंक टीम के कप्तान अब्दुल कादिर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एचडीएफसी की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अनिल यादव ने 23 बॉल में 76 रन बना कर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। एचडीएफसी ने 10 ओवर में कुल 155 रन बनाया। कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने 155 रन के स्कोर का पीछा करते हुए कड़ा मुकाबला किया लेकिन लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार (हिन्दुस्तान)अरविंद विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पत्रकार (जनसंदेश टाइम्स) नवीन प्रधान रहे। अंपायरिंग हसमुद्दीन एवं डेविड ने किया। आयोजक स्व. नबी अहमद स्पोर्टिंग क्लब के सचिव पूर्व क्रिकेटर नफीस अहमद पटेल ने बताया कि सेमी फाइनल मैच 29 दिसंबर को एवं 5 जनवरी 2025 को फाइनल मैच होगा।

इस अवसर पर नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, नगर निगम टीम के पूर्व कप्तान आदेश श्रीवास्तव, अवनीकांत मिश्रा, एचडीएफसी टीम के जोनल हेड मनीष टंडन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *