रिपोर्ट :- अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी।श्री श्री अनुकूल चंद्र ठाकुर जी के 137 वा जन्म महोत्सव सोनारपुरा स्थित कुच विहार काली मंदिर पर बड़ी धूम मनाया गया।
भक्तगण प्रातः ठाकुर जी की प्रतिमा संग प्रभात फेरी निकाली।जिसमे भक्तगण जय गुरु नारे लगाकर चल रहे थे। प्रभात फेरी के बाद निःशुल्क चिकित्सा शिविर डॉक्टर आर के बक्शी के नेतृत्व मे आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न रोग के वरिष्ठ चिकित्सक ने मरीजों का उपचार व सलाह दी। चिकित्सा शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरजीत राज सिंह, जनरल फिजिशियन डॉक्टर के पी सेन गुप्ता, होम्योपैथी डॉक्टर सुरजीत दे, आयुर्वेद डॉक्टर वैध ओम प्रकाश विश्वकर्मा सहित अनेक चिकित्सक योगदान रहा। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय जनता सहित विभिन्न प्रदेश से आए भक्तगण उपस्थित होकर माहौल को भक्ति बना दिए।
शंख ध्वनि से चतुर्दिक गुंजायमान रहा।
दोपहर को विशाल महा प्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया गया। उपस्थित भक्तगण ने प्रसाद ग्रहण किया।
सांयकाल संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जो देर रात तक चलता रहा।