वाराणसी।ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो रमेश प्रसाद ने बताया कि ऑनलाइन संस्कृत ट्रेनिंग द्वारा वर्ष 2025 में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पोर्टल दिनांक 24 दिसम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक खोले गये हैं। उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुदानित इस केन्द्र में 10 विषयों में क्रमशः डिप्लोमा उपाधियाँ प्रदान की जायेगी।
इस समय सभी विषयों के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश खोले गए हैं जिनमें सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का शुल्क मात्र रु० 2000/- है। वार्षिक डिप्लोमा में कुल 180 कक्षाएँ संचालित की जाती है। वर्ष 2024 में राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी के द्वारा लोकार्पित इस केन्द्र में त्रैमासिक एवं षाण्मासिक प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रम तथा वार्षिक डिप्लोमा के पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इस केन्द्र की विशेषता यह है कि विना किसी पूर्व योग्यता के कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन माध्यम से इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकता है तथा कक्षाएँ, परीक्षाएँ एवं प्रमाणपत्र आदि समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पादित की जाती है।
केन्द्र के निदेशक प्रो० रमेश प्रसाद ने अवगत कराया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लाइव कक्षाओं का समय सायंकाल 06:00 से रात्रि 10:00 के मध्य रखा जाता है एवं अधिकृत ऐप के माध्यम से अपनी सुविधानुसार अभ्यर्थी कक्षाओं का अवलोकन पाठ्यक्रम की अवधि में कभी भी कर सकते हैं। कक्षाएँ हिन्दी भाषा में एवं सरल मानक संस्कृत भाषा में अभ्यर्थियों की बोधगम्यता को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाती हैं। विषय विशेषज्ञ के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अधिकृत अध्यापकों को नामित किया गया है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के विद्वानों के व्याख्यान से अध्येताओं को लाभान्वित किया जाता है।
ध्यातव्य है कि सम्प्रति केन्द्र में देश-विदेश के 1500 से अधिक अभ्यर्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत हैं एवं भारतीय ज्ञान परम्परा के विविध आयामों से घर बैठे ही परिचित हो रहे हैं। केन्द्र के निदेशक महोदय ने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद् ने वर्तमान सत्र में पालि, प्राकृत के विषयों को भी समाहित किया है। साथ ही अभ्यर्थियों के सुझाव के आलोक में सभी पाठ्यक्रमों को नया रूप भी प्रदान किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि 2024 सत्र की डिप्लोमा की परीक्षाएँ जनवरी माह में प्रस्तावित है एवं प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह से प्रेषित किए जाने की योजना है। केन्द्र के निदेशक प्रो० रमेश प्रसाद, विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री राकेश कुमार एवं उपनिदेशक डॉ० मधुसूदन मिश्र ने इस केन्द्र से जुड़ने हेतु अभ्यर्थियों का आवाहन किया है। जिज्ञासु अभ्यर्थी केन्द्र के अधिकृत वेबसाइट https://ssvvostc.ac.in/ के माध्यम से पाठ्यक्रम एवं प्रवेश की सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं तथा किसी भी जिज्ञासा हेतु कार्यदिवस में प्रातः 11:00 से रात्रि 08:00 पर्यन्त केन्द्र के अधिकृत मो० न० 7661833155पर सम्पर्क कर सकते हैं।