वाराणसी। भदैनी, रविंद्रपुरी कॉलोनी स्थित श्रीबनखण्डी साधु बेला के आठवें पीठाधीश्वर परिव्राजकाचार्य श्री हरिनामदास जी महाराज की 144वीं जयंती महोत्सव काशी में होगा।
तीन दिवसीय उत्सव भदैनी स्थित श्रीबनखण्डी महादेव साधुबेला आश्रम में होगा।
श्रीबनखण्डी साधुबेला पीठाधीश्वर आचार्य श्री स्वामी गौरीशंकर दासजी महाराज उदासीन के निर्देशन में महोत्सव की शुरुआत सोमवार की सुबह नौ बजे से श्रीमद् भागवत गीता पाठ के साथ होगा।
24 दिसंबर को अखण्ड रामचरित मानस परायण शुरु होगा जो 25 दिसंबर की सुबह विश्राम लेगा।
महोत्सव के अंतिम दिन दोपहर 12 बजे बनखण्डी महादेव मंदिर भदैनी परिसर में विशाल भण्डारा होगा।