वाराणसी। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा (पांडेयपुर) में चल रहे कोर्स दिवसीय (ए.आई) आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सर्टिफिकेट कोर्स का समापन हुआ।
मुख्य वक्ता हैदराबाद के डॉ सौरभ माहेश्वरी ने बताया कि एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) एक कंप्यूटर सिस्टम है जो मानव बुद्धिमत्ता की नकल करता है,
जैसे सीखना,सीखी हुई जानकारी का उपयोग करना, निर्णय लेना,समस्याओं का समाधान करना
वक्ता डॉ हरप्रीत सिंह ने एआई के मुख्य प्रकार और उनके अनुप्रयोग जैसे किएआई के मुख्य प्रकार और उनके अनुप्रयोग जैसे शमशीन लर्निंग,डीप लर्निंग, नेचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग,कंप्यूटर विजन और रोबोटिक्स,वियरेबल्स,वॉइस असिस्टेंट्स,इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के बारे में बताया। वक्ता मनमीत सिंह मेहता ने ए.आई के लाभ और उसकी चुनौतियों के बारे में बताया- दक्षता,गति, सटीकता, लागत में कमी, सामाजिक लाभ और एआई की चुनौतियाँ नैतिक मुद्दे,सुरक्षा चिंताएं, डेटा गोपनीयता,
नौकरी की हानि,तकनीकी जटिलताएं। उन्होंने बताया कि एआई का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है और इसके भविष्य में और भी विस्तार होने की संभावना है साथ ही चार्टर्ड एकाउंटेंट अपने कार्य में ए आई का क्या प्रयोग कर सकते है इस पर भी प्रकाश डाला। शाखा उपाध्यक्ष सीए. नीरज कुमार सिंह ने सभी सदस्यों के प्रश्नो को वक्ताओं के सामने रखा और उनके प्रश्नो का उत्तर दिया l