पालकी पर सवार होकर भगवान गणेश ने दिया दर्शन
वाराणसी। चिंतामणि गणेश मंदिर के पूर्व महंत स्वर्गीय चल्ला कृष्ण शास्त्री महाराज की स्मृति में चिंतामणि गणेश मंदिर में चल रहे सप्त दिवसीय श्रीराम कथा कथा का रविवार को समापन हो गया।
कथा के अंतिम दिन राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता सुधीरानंद जी महाराज नें रामराज का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि भगवान के राज्य में सभी लोग सुखी थे कोई बीमार नहीं रहता था कोई अपंग नहीं रहता था किसी की अकाल मौत नहीं होती थी सब लोग सुखी थे सभी का कल्याण भगवान राम करते थे।
उन्होंने कहा कि आज भी श्रीरामचरितमानस के बताए हुए रास्ते पर अगर हम चले तो हमारा घर, हमारा समाज और हमारा देश भी रामराज जैसा हो सकता है।
कथा के अंत में मंदिर के महंत चल्ला सुब्बा राव शास्त्री ने पोथी की आरती की।
इसके पश्चात मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली गई। शोभा यात्रा में सबसे आगे बैंड बाजा वाले राम धुन बजाते हुए चल रहे थे ।उसके पीछे भगवान गणेश की प्रतिमा भक्त पालकी में लेकर चल रहे थे उसके पीछे सैकड़ो भक्त नाचते गाते हुए भगवान गणेश का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा मंदिर से निकलकर सोनारपुरा, हरिशचंद्र घाट रोड, हनुमान घाट, शिवाला होते हुए मंदिर में आकर समाप्त हुआ । शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल थे।