वाराणसी। बढ़ती ठंड और आने वाले दिनों में भीषण ठंड पड़ने की आशंका को देखते हुए रविवार को प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने महमूरगंज स्थित सेवा बस्ती में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया।
इस कार्यक्रम में आयुष मंत्री ने कार्यकर्ताओं संग मिलकर घर-घर जाकर कंबल बांटे। सिगरा महमूरगंज रोड स्थित सेवा बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने स्वयं द्वारा कंबल वितरण से की। उन्होंने कहा, “ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि कोई भी व्यक्ति इस मौसम में ठंड से परेशान न हो।” कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। आयुष मंत्री ने बस्ती के हालात का भी जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर आयुष मंत्री के साथ कई कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे। रिन्यू सी. एस. आर. के प्रबंधक श्री संदीप कुमार के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में कंबल वितरित किए गए। आयुष मंत्री ने जरूरतमंदों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा और ठंड से निपटने के लिए और भी कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने बस्ती में सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने प्रशासन को निर्देश दिया कि ठंड के दिनों में संवेदनशील इलाकों में अलाव की व्यवस्था और ठंड से बचाव के अन्य उपाय सुनिश्चित किए जाएं। कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय निवासियों ने मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहल उनके लिए एक बड़ी राहत है। मंत्री ने कहा कि कंबल वितरण का यह अभियान अन्य जरूरतमंद इलाकों में भी जारी रहेगा।
कार्यक्रम में आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, संदीप कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, अवध नारायण राय ,अविनाश उपाध्याय, देवेंद्र मिश्रा, राजू सिंह, रिजवान प्रधान, अंकुर अग्रवाल, अखिलेश आदि का विशेष सहयोग रहा।