मेला में 135 मरीजों की जाँच कर, दवा का वितरण
चंदौली /वाराणसी l प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियाँ पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेंले का उद्घाटन डिप्टी सीएमओ डॉ जेपी गुप्ता ने फीता काटकर किया। मेले में 135 मरीजों का जांच कर दवा वितरण किया गया।
इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए डिप्टी सीएमओ जेपी गुप्ता ने कहा कि मानसिक रोग चिंता उलझन, अवसाद, तनाव महसूस होना, घबराहट किसी काम में मन ना लगना एक ही काम को बार-बार करना एक ही विचार का बार-बार आना विचारों को रोकने पर बेचैनी होना वृद्धावस्था में याददाश्त की कमी होना चीजों को याद ना रख पाना रखकर भूल जाना एक ही समय में कभी हंसने का मन कभी रोने का मन करना ऐसे लक्षणों के प्रतीक होने पर मानसिक रोग विभाग चिकित्सालय में संपर्क कर इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त करें। चहानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रितेश कुमार ने कहा कि नशे की होने वाली समस्याएं जैसे शराब, गांजा, भांग, सिगरेट, तंबाकू ,अफीम ,स्कैम इत्यादि नशा होना, भूख न लगना, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, गाली गलोज करना, मिर्गी से ग्रसित शरीर में अकड़न होना झटका के समय वोट या जुबान का कट जाना ,मल मूत्र निकल जाना इस प्रकार के किसी भी लक्षण के ग्रसित व्यक्ति को मानसिक रोग की समस्या हो सकती है । इन्हें छुपाए नहीं इसका इलाज काराये । इलाज करने से इन सभी बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। इस दौरान डा. रितेश सिंह, डा,अवधेश कुमार,डा. शिशिर मिश्रा, डा.अंतिम यादव,फार्मासिस्ट मुकेश सिंह, बीपीएम आरा रोशन, सत्यम सिंह, प्रिंस सिंह आदि लोग मौजूद रहे।