वाराणसी। उदय प्रताप कालेज परिसर स्थित रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कालेज में नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से छात्राओं को आपदा प्रबंधन का सप्ताह व्यापी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहायक उप नियंत्रक ईरफानुल होदा, विवेक कुमार राय और डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने मंगलवार को छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आग, उससे बचाव और उसे बुझाने का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया। संयोजन प्रधानाचार्य डा.ममता ने किया। प्रशिक्षण में 125 छात्राएं शामिल है। इस अवसर पर डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।