वाराणसी। एमओयू क्रियान्वयन संबंधी जिला स्तरीय समिति, जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें जनपद को प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित उद्यमियों के समस्याओं के संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग भूगर्भ जल, राजस्व विभाग (उप जिलाधिकारी सदर/पिंडरा) को नियमानुसार शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।
अवैध ईंट भट्ठों के संचालन को बंद कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में तहसीलवार गठित समिति को स्थलीय जांच किए हेतु निर्देशित किया। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के संबंध में उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि 3 प्रकरण समय सीमा के पश्चात लंबित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। ताकि निवेश मित्र पोर्टल पर जनपद की रैंकिंग ठीक रहे। औद्योगिक आस्थान, चांदपुर में अतिक्रमण की समस्या के निवारण के लिए पुलिस विभाग, उद्योग विभाग एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त जांच कर कार्यवाही लिए जाने हेतु निर्देशित किया। नगर निगम की सीमा में आ गए ईंट भट्ठों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस जारी किए जाने के संबंध में नगर निगम सदन द्वारा बायलॉज पारित किए जाने के संबंध में अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की डिस्पेंसरी स्थापित किए जाने के संबंध में विगत बैठक में हुई चर्चा के क्रम में आईआईए, राष्ट्रीय सचिव द्वारा अवगत कराया कि इस संबंध में प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं। औद्योगिक आस्थान चांदपुर तथा निकटवर्ती प्राइवेट लैंड में कूड़ा उठान की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। शैलेश सिंह द्वारा बुनकरों के बंद पड़े कारखानों में विद्युत कनेक्शन बंद करने तथा मृत बुनकरों के वैध उत्तराधिकारियों को विद्युत कनेक्शन ट्रांसफर किए जाने के संबंध में मांग किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को नियमानुसार तत्परता से कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने आगामी काशी सांसद रोजगार मेला में प्रतिभाग के लिए उद्यमियों से अनुरोध किया। उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की जानकारी एवं पोर्टल msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने के संबंध में समिति को अवगत कराया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस आयुक्त, अपर उपायुक्त पुलिस (अपराध), अग्रणी बैंक प्रबंधक, अपर नगर आयुक्त, समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी गण, निवेशक गण, उपायुक्त उद्योग, औद्योगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीगण, उद्यमी मित्र, सहायक आयुक्त उद्योग आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।