वाराणसी। स्वरांगना ललित कला केन्द्र द्वारा संचालित सिद्धगिरी बाग स्थित बागेश्वरी देवी ठुमरी अकादमी में रविवार को “आप की महफ़िल” कार्यक्रम के अंतर्गत कोलकाता से पधारी डा. सोहिनी बसु के उप शास्त्रीय गायन की मनमोहक प्रस्तुति हुई । उन्होंने राग मिश्र खमाज में ठुमरी, कौन गली गयो श्याम, दादरा राग कौशिक ध्वनि में, लागी नजरिया के बान सईयां तुम संग उसके बाद कजली राग तिलक कामोद बोल थे भींगी जाऊं मैं पिया बचाए लिओ तत्पश्चात एक झूला गाया बोल थे अमवा के डारी पे झूला झूलत है, राग पहाड़ी में दादरा बोल थे जाओ कान्हा करो ना मोसे रार, मीरा का भजन मिश्र कलावती में बोल थे चला वही देश ओ प्रियतमा, कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति कबीर के भजन से किया बोल थे साधो ऐसा ही गुरु भावे । तबले पर अजीत श्रीवास्तव एवं हारमोनियम पर नागेन्द्र शर्मा ने कुशल संगत की । गणमान्य अतिथियों में सर्वश्री संजीव अग्रवाल, विनय कुमार जैन अशोक जी अग्रवाल, राजेश कुमार गुप्ता,श्याम कृष्ण अग्रवाल, रेखा गुप्ता, प्रदीप कुमार डे, तापस दास, प्रमोद वर्मा, रूपेश जैन, आर के गुप्ता, डा. के के सिंह, सुरेश पेशवानी, प्रिया राय, मुकुंद शर्मा, अतुल राय, डा. नीरज खन्ना, मीरा राय, वन्दना मिश्रा, दिव्या जैन, अनूप कुमार उपाध्याय, संगीता राय, रीना पेशवानी, राजेश जैन, राजीव जयपुरिया की प्रमुख उपस्थिति रही । कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथि कलाकारों का स्वागत संस्था के संयोजक प्रफुल्ल चंद्र राय ने संचालन प्रियंका मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन स्वरांगना सचिव सुरेन्द्र मिश्र शीलू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *