रिपोर्ट अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी।काशी धर्म ट्रस्ट ने शिवाला स्थित माता आनंदमयी हॉस्पिटल में लगभग 15 लाख रुपये का अल्ट्रासाउंड मशीन दान दिया।
अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घांटन मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विशेष अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा दयालू के कर कमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन के पश्चात मां आनंदमयी मूर्ति के सामने पौधा रोपण किया गया।
अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर सुनील मिश्रा ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये।
विशेष अतिथि के पद से बोलते हुए डॉक्टर दयालु ने कहा यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। शहर के मध्य इस तरह हॉस्पिटल होना सभी के लिये फायदा है। यहां निःशुल्क चिकित्सा का भी उपलब्ध है।
काशी धर्म ट्रस्ट के सचिव एवं आंध्र आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी वी सुंदर शास्त्री ने कहा इस हॉस्पिटल मे अच्छे अच्छे नामी डॉक्टर की देख रेख मे मरीजों का निःशुल्क चिकित्सा किया जाता है।
साथ ही काशी धर्म ट्रस्ट के माध्यम से इस हॉस्पिटल को लाभ मिलता रहता है एवं आगे भी मिलता रहेगा।